डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख राधा देवी पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद कराये गए मत विभाजन में निवर्तमान प्रखंड प्रमुख राधा देवी अपनी कुर्सी बचाने में नाकाम रही। गुरूवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा पंचायत समिति सदस्यों की विशेष बैठक बुलाई गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड उपप्रमुख धमेन्द्र कुमार ने किया।
इस दौरान उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा प्रखंड प्रमुख पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। चर्चा के दौरान पंसस ने प्रखंड प्रमुख पर आरोप लगाते हुए कहा कि योजना का चयन व क्रियान्वयन व भेद भाव तथा प्राथमिकता के आधार पर नहीं किया गया जो विभागीय पद व नियम के विरूद्ध है, जिससे अपेक्षित व जरूरत मंद क्षेत्र का विकास नहीं हो सका।
प्रखंड प्रमुख के द्वारा पंचायत समिति सदस्यो के साथ मर्यादा के विरूद्ध व्यवहार किया जाता रहा जो लोक आचरण के विरुद्ध है। प्रमुख के द्वारा कार्यकारणी समिति का गठन नियम के अनुसार नहीं किया गया और ना ही समय से बैठक किया गया और ना ही सहभागिता लिया गया। जो निराशाजनक कार्य है। बैठक में सहमती नहीं बनने पर प्रवेक्षक के रूप में मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक राज के देख रेख में उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों से अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन कराया गया। कुल चौबीस सदस्यीय पंचायत समिति सदस्य बैठक में मौजूद थे।
वही प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख के ऊपर अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक को लेकर सुबह से ही प्रखंड कार्यालय के सामने दोनों पक्ष के समर्थको की भारी भीड़ देखी गयी। जो सर्द हवाओं के बीच भी राजनितिक गर्माहट पैदा कर रही थी। बैठक के बाद प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार भवन से अविश्वास प्रस्ताव पारित होने की खबर बाहर आते ही दुसरे पक्ष के समर्थको द्वारा काफी ख़ुशी का इजहार करते देखा गया। वही प्रखंड प्रमुख पक्ष के समर्थकों में मायूसी देखी गई।
डीएनबी भारत डेस्क