भगवानपुर प्रखंड कार्यालय पर अपने 31 सूत्री विभिन्न मांगों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड में कांग्रेस कमिटी एवं युवा कांग्रेस कमिटी के संयुक्त तत्वावधान में भगवानपुर प्रखंड कार्यालय पर अपने 31 सूत्री विभिन्न मांगों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन का शुरूआत मेहदौली मध्य विद्यालय से जुलुस निकालकर किया गया तत्पश्चात प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचने पर जुलुस सभा में तब्दील हो गया।इस दौरान धरना को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने कहा कि भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय में अब जनता का काम पदाधिकारी द्वारा नियुक्त दलाल के माध्यम से हो रहा है।
प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय में बिना चढ़ावा चढाए एक भी काम नहीं हो रहा है।शराब माफिया के द्वारा पूरे प्रखंड में खुलेआम शराब का होम डिलीवरी किया जा रहा है और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनकर रह गई है। किसानों को सरकार द्वारा तय मूल्य से अधिक दामों पर खाद एवं बीज का बिक्री खाद विक्रेता के द्वारा किया जाता है और खाद का कालाबाजारी कर किसानों से आर्थिक शोषण किया जाता है। हमने आज धरना-प्रदर्शन के माध्यम से आंगनबाड़ी कर्मचारी,आशा दीदी, रसोईया,मानव बल एवं अन्य विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को स्थाई कर्मी का दर्जा देते हुए बीस हजार रुपए प्रति महीना वेतन,
किसानों को कृषि कार्य हेतु सौ यूनिट बिजली मुफ्त तथा ब्याज रहित कृषि ऋण, प्रखंड के पत्रकार बंधुओं को बैठने के लिए प्रखंड मुख्यालय में एक कमरा देने, प्रखंड मुख्यालय परिसर में बने दुकानों का शीघ्र आवंटन करने, मनरेगा मजदूरों का बकाया भुगतान,वृद्धा, विकलांगता एवं विधवा पेंशन की राशि को बढ़ाकर दो हजार प्रति माह करने, बिजली कटौती को अविलंब दूर करने,बलान व बैंती नदी की उराही, दाखिल खारिज में हो रहे लूट खसोट बंद करने, जर्जर सड़कों का निर्माण एवं अतिक्रमण मुक्त कराने, स्नातक पास बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलने तक चार हजार रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने,
प्रधानमंत्री आवास योजना में नये नाम जोड़ने, डिग्री कॉलेज की स्थापना करवाने, स्वच्छता ग्राही को नियमित करने,बंद पड़े नलकूप एवं नल जल योजना को सुचारू करने सहित जनहित के कुल 31 मांगों को लेकर राज्यपाल से मांग पत्र बीडीओ के माध्यम से सौंपा हूं और इन सभी मांग को पूरा करने तक हमारी लड़ाई सड़क से सदन तक चलती रहेगी।मौके पर पूर्व जिला पार्षद राम स्वार्थ साह, मंडल अध्यक्ष इन्द्रदेव राय, मो० युनीश, मुखिया अनिल सिंह, पूर्व मुखिया रामबाबू तांती, युवा प्रखंड अध्यक्ष उमेश दास,राम चन्द्र तांती, रामाशीष सहनी, पूर्व प्रमुख लाल बाबू पासवान, नंदलाल राय,जय प्रकाश सिंह,
सिंटू कुशवाहा, शमशेर आलम,राम विलास राय, हरदेव तांती, आनंद कांत चौरसिया, विनोद पासवान, उपेन्द्र महतो,अजय सिंह,कुंदन साह,शिवजी पासवान,अशोक महतो,मो जावेद,अहमद अली, बालेश्वर महतो सहित प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।कार्यक्रम का अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष यशवंत चौधरी एवं मंच संचालन पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय ने किया।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट