बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय में राजद कार्यकर्ताओ ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने के विरोध में किया धरना प्रदर्शन

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को राजद के दर्जनों कार्यकर्ताओ ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओ ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरना की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव ने किया। धरना को प्रदेश महासचिव अभिषेक कुंवर,युवा प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रुपेश यादव,जिला प्रवक्ता श्याम प्रसाद दास, जिला महासचिव अरुण यादव जिला उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार दीपक प्रदेश सचिव पंचायती राज उपेन्द्र यादव, प्रदेश महासचिव अति पिछड़ा विशुनदेव सहनी,महिला प्रधान महासचिव फुल कुमारी आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार स्मार्ट मीटर के नाम पर गरीबों का खून चूसने का काम कर रही है।

आज पूरे बिहार की जनता स्मार्ट प्रीपेड मीटर से पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है। राज्य की सरकार स्मार्ट मीटर लगाकर गरीबों पर अत्याचार किया जा रहा है। यह स्मार्ट मीटर नहीं बल्कि स्मार्ट चीटर है। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि जब तक गरीबों को शिक्षा, रोजगार और उचित कमाई नहीं मिलेगी, तब तक यह स्मार्ट मीटर किस काम का।

राजद कार्यकर्ताओ ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इस अत्याचारी नीति को जारी रखा, तो आने वाले समय में राजद कार्यकर्ताओ के द्वारा आन्दोलन लगातार चलते रहेगा। धरना में मौके पर मुकेश मेहता,जीबू सिंह,अर्जुन यादव,वसी आलम,मो अख्तर,रमेश पासवान,उमेश यादव,देवेन्द्र चौधरी,राजेश पंडित,रामेश्वरी साह, गौरव कुमार दास, मुखिया प्रभात कुमार,मो जफीर,जय जय राम यादव आदि लोग उपस्थित थे।

डीएनबी भारत डेस्क