तेघड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं का रोषपूर्ण धरना

डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के तेघड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में राज्यव्यापी आह्वान पर मंगलवार को राजद की ओर से स्मार्ट मीटर के खिलाफ रोषपूर्ण धरना दिया गया। धरना की अध्यक्षता राजद नेता मकबूल आलम ने की। मौके पर धरना को संबोधित करते हुये पार्टी के वरिष्ठ नेता कामदेव यादव ने कहा कि मार्च 2025 तक सभी विद्युत उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का निर्देश दिया गया है।

घर घर स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे हैं। उन्होंने स्मार्ट मीटर को लूट योजना बताया। जनार्दन यादव ने कहा कि सुखाड़ जैसे प्राकृतिक आपदा में किसान परेशान थे ऐसी स्थिति में 24 घंटे बिजली मिलने के बदले सिर्फ 8 घंटे बिजली मिली एवं इन्हीं दिनों में चार रूपया प्रति यूनिट की दर से बिजली दूसरे राज्यों को बेचा गया।

वक्ताओं ने स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया पर अविलंब रोक लगाने की मांग की। धरना को राजद नेता उगन देव पासवान, मो0 साजिद, काँग्रेस नेता दीपक सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया।

बेगूसराय तेघड़ा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज की रिपोर्ट