प्रचंड गर्मी के बीच बिहार शरीफ में युवाओं का हेल्पिंग हैंड टीम घूम घूम कर गरीबों को छाता, गमछा और टोपी पहना दिला रहे हैं राहत

 

डीएनबी भारत डेस्क

भीषण गर्मी में जहां सुबह 10 बजे ही घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है, वहीं गरीबों की सेवा का प्रण लिए हेल्पिंग हैंड के युवाओं ने एक अनूठी पहल की है। टीम के सदस्यों ने शहर के विभिन्न इलाकों में घूमकर फुटपाथ पर काम करने वाले गरीबों को छाता, टोपी और गमछा वितरित किए।

हेल्पिंग हैंड के संयोजक आशुतोष कश्यप ने बताया कि उनका यह प्रयास गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए है। टीम ने बिहारशरीफ के अस्पताल चौक, भरावपर, अंबेर, सोहसराय, नईसराय, रामचंद्रपुर और अन्य जगहों पर जाकर कड़ी धूप में दुकान देने वालों करीब 300 दुकानदारों और ठेला चालकों के बीच टोपी, गमछा और छाता दिया।

टीम सदस्य जया शाह ने बताया कि वे लोग जो पॉकेट खर्च मिलता है, उसे जमा कर गरीबों के बीच वितरण करते हैं।टीम गरीब और स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों को मुफ्त में शिक्षा भी प्रदान करती है। शहर के बड़ी पहाड़ी, नईसराय और सरकारी बस स्टैंड तीन जगह स्कूल चल रहा है जिसमें करीब 200 से अधिक बच्चे पढ़ने आते हैं।

डीएनबी भारत डेस्क