भाजपा बचा लेगी ‘गुजरात का गढ़’ तो हिमाचल होगी कांग्रेस की, ‘आप’ हुआ साफ

डीएनबी भारत डेस्क 

आज देश के दो राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव की भी मतगणना जारी है। एक तरफ जहां गुजरात में भाजपा एकतरफा जीत की तरफ आगे बढ़ रही है तो वहीं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस अपना गढ़ बचाने में कामयाब होते दिखाई दे रही है। मतगणना के अनुसार अब तक गुजरात में भाजपा ने 5 सीटों पर विजय हासिल कर ली है और 152 सीटों पर बढत बनाए हुए हैं वहीँ कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत हासिल की है और 16 सीटों पर आगे चल रही है तो गुजरात में सरकार बनाने का दावा कर रही आम आदमी पार्टी मात्र 5 सीटों पर बढत बनाने में कामयाबी पाई है।

वहीं दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने 4 सीटों पर जीत हासिल की है और 23 सीटों पर बढत बनाई है वहीँ कांग्रेस ने अब तक 1 सीट पर जीत हासिल करते हुए 38 पर बढत बनाई है। अब तक के रुझानों को देखते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि एक तरफ भाजपा गुजरात में अपना गढ़ बचाने में कामयाब हो रही है तो वहीं कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में।

biharDNBDNB BharatelectionGujaratHimachal PradeshIndiapoliticalpolitics
Comments (0)
Add Comment