नहीं जाना चाहती थी ससुराल, विदाई रुकवाने के लिए प्रेमी संग मिल करवा दी चचेरे भाई की हत्या

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बांकीपुर निवासी सुरेंद्र राय के पुत्र लालबाबू कुमार उर्फ लालू यादव हत्याकांड मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस बाबत समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक ह्रदयकांत ने बताया कि इस मामले में एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि हत्या मामले की छानबीन में किसी परिचित के द्वारा हत्या की घटना को अंजाम दिए जाने की बात पुख्ता हुई थी। इसके बाद तकनीकी साक्ष्य और मैनुअल इनपुट व अन्य जुटाई गई जानकारियों के आधार पर हत्या की साजिश का खुलासा हुआ। जिसमें पुलिस ने युवती समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि मृतक की चचेरी बहन जो अपनी शादी से खुश नहीं थी और घटना के दिन उसकी ससुराल विदाई होने वाली थी। बताया गया है कि उसका किसी और के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतक की चचेरी बहन ने अपनी ससुराल विदाई को टालने के लिए अपने प्रेमी संग मिलकर लालबाबू कुमार की हत्या की साजिश रची। उन्होंने बताया कि इस घटना में प्रयुक्त हुए दो हथियार के साथ 11 जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है।

समस्तीपुर से अनिल चौधरी 

biharcrimeDNBDNB BharatmurderpoliceSamastipur
Comments (0)
Add Comment