नालंदा पुलिस ने टॉप 10 सूची में शामिल राजू कुमार रंजन उर्फ भज्जू महतो को मानपुर थाना पुलिस ने बैद्यनाथ पुल के पास से किया गिरफ्तार

 

तीन मोबाइल एवं तीन मोटरसाइकिल भी किया जप्त 

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार में आदर्श आचार संहिता लगने के बाद नालंदा पुलिस लगातार कुख्यात अपराधियों की धरपकड़ करने में लग गई है। इसी कड़ी में मानपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर नालंदा जिले के टॉप टेन सूची में शामिल कुख्यात अपराधी राजू कुमार रंजन उर्फ भज्जू महतो को गिरफ्तार किया है।

मानपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर टीम के द्वारा बैद्यनाथ पुल के पास खदेड़कर टॉप टेन सूची में शामिल कुख्यात अपराधी भज्जू महतो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी को थाने ले जाने के क्रम में एक दर्जन से अधिक अन्य बदमाशों के द्वारा पुलिस टीम को घेर कर छुड़ाने का भी प्रयास किया गया

लेकिन पुलिस की पर्याप्त संख्या में रहने के कारण बदमाश कुख्यात अपराधी को छुड़ाने में असफल रहे। पुलिस ने इस दौरान तीन मोबाइल और तीन मोटरसाइकिल को भी जप्त किया है। गिरफ्तार टॉप 10 अपराधी बज्जू महतो का हत्या समेत संगीन मामलों में लंबा आपराधिक इतिहास रहा है यह वर्ष 2012 से फरार चल रहा था।

डीएनबी भारत डेस्क