बेगूसराय पुलिस ने मानवता की मिसाल पेस करते हुए सड़क किनारे परे एक व्यक्ति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया

 

हालांकि सदर अस्पताल आते-आते चिकित्सकों ने उक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में रविवार की देर शाम बेगूसराय के नगर थाने की पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए सड़क किनारे परे एक व्यक्ति को उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि सदर अस्पताल आते-आते चिकित्सकों ने उक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। अभी तक मृत व्यक्ति के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है ।

पुलिसकर्मियों ने बताया कि फोरलेन कार्य में लगे संवेदक के कर्मियों के द्वारा नगर थाने की पुलिस को सूचना दी गई की एक व्यक्ति गंभीर हालत में बेहोशी की अवस्था में सड़क किनारे पड़ा हुआ है । सूचना के तुरंत बाद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से एंबुलेंस को कॉल करने लगी।

लेकिन जब मौके पर लंबे समय तक एंबुलेंस नहीं पहुंची तो पुलिस कर्मियों ने अपने वाहन में ही उसे उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया ,जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसे मृत् घोषित कर दिया । अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति कहीं अन्य जगह का रहने वाला है जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है । फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है ।

डीएनबी भारत डेस्क