अपराधी सतीश पासवान ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि पैसे के लेनदेन की वजह से धीरज कुमार की उसने अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पांच दिनों के अंदर धीरज हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है । दरअसल 20 अगस्त को शरिया खोदाबांदपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव में अपराधियों ने धीरज कुमार नामक एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी और हत्या के बाद अपराधी फरार हो गए थे ।
उक्त घटना के बाद पुलिस ने इसे चैलेंज के रूप में लेते हुए एसपी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर एक टीम का गठन किया एवं वैज्ञानिक तरीके से घटना का अनुसंधान शुरू किया। उक्त मामले में पुलिस ने सतीश पासवान नामक अपराधी को घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है ।
फिलहाल पुलिस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना में सम्मिलित सभी लोगों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। फिलहाल पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है ।
बेगूसराय बछवाड़ा संवादाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट