एसपी बेगूसराय मनीष के निर्देश पर की गई कार्यवाई, बड़ी अपराधिक घटना को किया गया विफल
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय एसपी मनीष के निर्देश पर मंगलवार की देर रात छौड़ाही थाना पुलिस ने थानाक्षेत्र अंतर्गत नारायण पीपर गांव से दो अपराधि को हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। छौड़ाही पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देनें की फिराक में दो अपराधी को नारायण पीपर निवासी हीरा सहनी का पुत्र युवराज कुमार एवं मोईन टोला (सांवत) निवासी रामप्रवेश राय के पुत्र विकेश कुमार को 01 पिस्टल, 02 जिंदा कारतूस, 01 मोटरसाईकिल एवं 04 मोबाईल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि छौड़ाही थाना को बीते रात्रि गश्ती के क्रम में एक सूचना मिली कि दो व्यक्ति अवैध हथियार के साथ नारायण पीपर छर्रा पट्टी तालाब के पास घुम रहा हैं जो किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम दे सकता हैं।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट