जेल से हत्या करने का साजिश को नाकाम करते हुए दो कुख्यात अपराधियों को दो देशी पिस्तौल, एक देसी कट्टा 37 जिंदा कारतूस एक मैगजीन,एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी जहां जेल से हत्या करने का साजिश को नाकाम करते हुए दो कुख्यात दो अपराधियों को भारी मात्रा में हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बलिया थाने के पुलिस ने एनएच 31 से की है। इस मामले में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि जेल में बंद एक कुख्यात अपराधी के द्वारा दो लोगों की हत्या की साजिश रची गई थी।
इस सूचना के आधार पर लगातार पुलिस कार्रवाई में लगी हुई थी। इसी सिलसिले में पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को दो देशी पिस्तौल, एक देसी कट्टा 37 जिंदा कारतूस एक मैगजीन,एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने आगे बताया है कि खगड़िया जिले के रहने वाले शंकर यादव ड्रग्स के मामले में जेल में बंद था। एसपी गजेंद्र कुमार ने बताया है कि 3 महीना पहले ही जेल से छूटकर शंकर यादव बाहर आया था और वर्तमान में वह बलिया में रह रहा था।
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि दोनो में किसी बात को लेकर विवाद खड़ा हुआ और दोनो अलग हो गया। अलग होने के बाद शंकर यादव अपना बदला लेने के लिए दोनों की जेल से ही प्यार करवाने का साजिश रची थी। गिरफ्तार अपराधी की पहचान खगरिया जिले के रहने वाले शंकर यादव और सोहन यादव के रूप में की गई है।
डीएनबी भारत डेस्क