डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से एक देसी राइफल एवं एक देशी कट्टा सहित भारी मात्रा में जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। बताते चले कि बेगूसराय के बलिया अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के फूल मलिक गांव से तीन अपराधियों को एक देशी राइफल और एक देशी कट्टा एवं भारी मात्रा में जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
इसकी जानकारी बलिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी साइबर डीएसपी इमरान अहमद ने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ने बताया की बुधवार की शाम को साहेबपुर कमाल थाना अध्यक्ष राजीव रंजन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी। तीन अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए फुल मलिक गांव वार्ड नंबर 5 में अरविंद यादव के दामाद अर्जुन यादव के निर्माणाधीन मकान में एकत्रित होकर अवैध हथियार एवं गोली के साथ मौजूद था। तीनों अपराधी किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में लगे हुए हैं।
इसकी सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष दलबल के साथ पहुंचकर अर्जुन यादव के घर की घेराबंदी करते हुए छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी अभियान के तहत तीनों अपराधी को मौके वारदात से गिरफ्तार किया और जब उसकी तलाशी ली गई तो एक देशी राइफल और एक देशी कट्टा चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जब की एक अन्य व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने में सफल हो गया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में सनी कुमार,मिथुन कुमार,मोहन कुमार सभी ग्राम फुलमलिक गांव के रहने वाले हैं। इस संबंध में साइबर डीएसपी इमरान अहमद ने बताया कि सनी कुमार का आपराधिक इतिहास पूर्व से रहा है।
साहेबपुर कमाल थाना में उसके विरुद्ध चार प्राथमिकी लूटपाट ,मारपीट की घटना का पूर्व से ही तथा शराब से संबंधित भी मामले दर्ज हैं। जब की मिथुन कुमार का अपराधी इतिहास भी रहा है। जिसके विरुद्ध तीन प्राथमिक साहेबपुर कमाल थाना में पूर्व से दर्ज है। जबकी गिरफ्तार किए गए तीसरे अपराधी अभियुक्त मोहन यादव का अभी तक कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है। उसका भी इतिहास पता लगाने का प्रयास में पुलिस लगी हुई है।
डीएनबी भारत डेस्क