नालंदा: एकंगरसराय थाना की पुलिस गश्ती वाहन ने बाइक को रौंदा, तीन युवक की दर्दनाक मौत

 

 

ग्रामीणों ने थाना के सामने शव को रखकर अपना आक्रोश प्रकट कर रहे हैं।

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले में मंगलवार की संध्या लगभग 5 बजकर 30 में एकंगरसराय थाना क्षेत्र के रूचन पुरा गांव के निकट एकंगरसराय थाना के गश्ती वाहन से मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि एक की इलाज के क्रम में मौत हो गई।

घटना के बाद भारी संख्या पुलिस वालों की तैनाती इलाके में की गई है ग्रामीणों ने थाना के सामने शव को रखकर अपना आक्रोश प्रकट कर रहे हैं। आकर्षित ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को आग के हवाले करने का भी प्रयास किया। घटना के संबंध में हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि एकंगरसराय थाना की पुलिस कैदी वाहन का स्कॉर्ट करके ले जा रही थी।

इसी दौरान सामने से मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की टक्कर हो गई। जिससे तीनों की मौत हो गई। इस सड़क हादसे में पुलिस वाहन पर सवार कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। जिनका इलाज चल रहा है। फिलहाल मौके पर कई थाना पुलिस की टीम और भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।

वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस बालू माफियाओं को खदेड़ रही थी इसी दौरान यह सड़क हादसा हुआ।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा