नालंदा में पिकअप वैन समेत तेल लूट कर जा रहे लुटेरों को पुलिस ने दबोचा

 

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा नूरसराय थाना क्षेत्र के बजरंगबली मंदिर के पास एक पिकअप भान के चालक को छह बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार को रोककर एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पिकअप वैन में लदे 200 टीन रिफाईन तेल को भी बरामद कर लिया गया है। नगरनौसा थाना क्षेत्र के रामचक गांव निवासी हरेन्द्र कुमार रात करीब 10:30 बजे परसा बाजार पटना से पिकअप वैन से 200 टीन रिफाईन तेल लेकर सिलाव जा रहे थे। जब वह नूरसराय थाना से आगे बढ़े तो बजरंगबली मंदिर के पास पीछे से एक कार ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया।

कार से छह बदमाश उतरे और हरेन्द्र कुमार को पीट-पीटकर जबरदस्ती कार में बैठा लिया। कुछ बदमाश पिकअप वैन में बैठकर नूरसराय से घुमाकर 200 टीन रिफाईन तेल लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने हरेन्द्र कुमार को भी मारपीट कर हाथ-पैर बांधकर कार में बैठा लिया और जान मारने की नीयत से लेकर भाग रहे थे। तभी सोहसराय थाना की रात्रि गश्ती टीम ने संदिग्ध हालत में कार को जाते देखा और उसका पीछा किया। पुलिस ने कार को रोककर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर चण्डी थाना क्षेत्र के तुलसीचक के पास से लूटे गए पिकअप भान और 200 टीन रिफाईन तेल बरामद कर लिया गया है। पुलिस अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

नालंदा से ऋषिकेश