डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा के बिहार थाना की पुलिस ने अपराध की योजना बनाते अभियुक्तों की गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गौरतलब है कि बीती रात्रि बिहार थाना पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुये अपराधकर्मियों को हथियार से लैश होकर अपराध की योजना बनाते हुये गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहार थाना क्षेत्र के नकटपुरा बाईपास में कुछ अपराधकर्मी हथियार से लैश होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए जमा हुए है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौका ए वारदात से हथियार से लैश अपराधकर्मियों को धर दबोचा गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधकर्मियों का एक अपराधिक गिरोह है जो कि हथियार से लैश होकर चोरी लूट डकैती इत्यादि घटनाओं को अंजाम देते है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के क्रम में कई कांडों का उद्भेदन भी हुआ है तथा अभियुक्तों का लम्बा अपराधिक इतिहास भी पाया गया है।
पुलिस ने लुटेरों के पास से एक देसी पिस्टल, 10 मोबाइल सेट, एक बोलेरो वाहन, तीन फर्जी नम्बर प्लेट, एक मास्टर चाभी समेत कई अन्य समान बरामद किया गया।उक्त बातों की जानकारी सदर डीएसपी डॉ सिबली नोमानी ने प्रेस वार्ता कर दी।
नालंदा से ऋषिकेश