बेगूसराय में दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय पुलिस ने रविवार की देर रात एक युवक को गिरफ्तार किया वहीं उसकी निशानदेही पर एक अन्य जगह पर छापेमारी कर फायरिंग में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया। बेगूसराय पुलिस की तरफ से जारी बयान के अनुसार बीती रात लोहियानगर में एक युवक अपने घर पर जन्मदिन का पार्टी मना रहे थे तभी वहां पहुँच कर दहशत फ़ैलाने के उद्देश्य से एक अन्य युवक ने फायरिंग की। घटना की सूचना पर लोहियानगर ओपी अध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह, सशस्त्र बल एवं टाइगर मोबाइल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक ने अपना पहचान लोहियानगर ओपी अंतर्गत बाघा वार्ड संख्या 29 निवासी आदित्य कुमार बताया।

गिरफ्तार युवक से पूछताछ में उसने बताया कि दहशत फ़ैलाने के लिए उक्त युवक को दहशत फ़ैलाने के उद्देश्य से फायरिंग करने के लिए हथियार बाघा वार्ड संख्या 24 निवासी मनीष कुमार उर्फ़ मनीष बाबा ने दिया था। गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी मनीष कुमार के घर से हथियार भी बरामद कर लिया वहीं उक्त युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

BegusaraiBegusarai policebiharBihar policepolice
Comments (0)
Add Comment