नालंदा में अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, लूट की एक कार बरामद

 

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा के हरनौत थाना पुलिस के द्वारा एक बड़ी वारदात को होने से पहले ही सक्रियता के कारण रोक ली गई। गौरतलब है कि हरनौत थानाध्यक्ष को यह सूचना मिली थी कि कुछ अपराधकर्मी हथियार से लैश होकर अपराध करने की योजना बनाने हेतु हरनौत स्टेशन के पास जमा है।

सूचना पर वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुये तत्तक्षण सशस्त्र बलों के साथ पहुंच कर पुलिसकर्मियों के सहयोग से कुल – 04 अपराधकर्मियों को पकड़ा गया एवं कुछ अपराधकर्मी घने कोहरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया अपराधकर्मियों के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस मोबाईल-04 सेट को बरामद कर विधिवत् जप्ती सूची बनायी गयी है।

गिरफतार अपराधकर्मियों के अपराध स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही पर हरनौत थाना कांड संख्या-748/22 दिनांक 29.12.22 धारा-394 भादवि में लूटा गया डिजायर कार निबंधन संख्या बीआर 01 पीएन 6058 को पटना जिला के कच्ची दरगाह (नदी थाना) के पुलिस के सहयोग से बरामद किया गया है। गिरफतार अपराधकर्मियों के द्वारा उक्त लूट की घटना में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार की है गिरफ्तार अपराधकर्मियों का अपराधिक इतिहास पाया गया है। पुलिस की तत्परता से अपराधिक घटना घटित होने से पूर्व की अभियुक्तों को गिरफतार किया गया एवं पूर्व के लूट के कांड के कार को बरामद कर लूट के अज्ञात कांड का उद्यभेदन भी किया गया है।

नालंदा से ऋषिकेश

biharBihar newsDNBDNB BharatNalandapolice
Comments (0)
Add Comment