डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में बड़ी कार्रवाई करते हुए साहेबपुर कमाल थाने की पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पुलिस ने तीन देसी कट्टा, एक लाइसेंसी बंदूक, 19 जिंदा कारतूस, एवं 3 खोखा के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि 2 दिन पूर्व साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के बाबूराही गांव में जमीनी विवाद में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था और उक्त मामले का वीडियो भी पुलिस के हाथ लग गई थी। तत्पश्चात पुलिस के द्वारा बलिया एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन की गई और जांच पड़ताल शुरू की गई तो सभी आरोपियों की पहचान भी कर ली गई।
आरोपियों की पहचान वशिष्ठ यादव, हरिश्चंद्र यादव एवं पारो यादव के रूप में की गई है। सभी बाबूराही के ही निवासी हैं एवं इनका स्थानीय कृष्ण नंदन यादव से जमीनी विवाद चल रहा था और इसी को लेकर 17 नवंबर को इन लोगों के द्वारा गोलीबारी की गई थी एवं हथियार लहराने का वीडियो सामने आया था। फिलहाल पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी चिन्हित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद उक्त स्थल पर बलवा होने की संभावना को खत्म कर दिया गया है।
बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)