समस्तीपुर: पुलिस अभिरक्षा में एक वारंटी की हुई मौत, बीती रात पुलिस ने किया था गिरफ्तार

मामला सरायरंजन थाना क्षेत्र की है,मृतक की पहचान सरायरंजन थाना के झखरा गांव के कृष्ण भगवान झा उर्फ टुन्ना झा के रूप में की गई है।

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर में पुलिस अभिरक्षा में एक बुजुर्ग वारंटी की मौत हो गई । मामला सरायरंजन थाना क्षेत्र की है । मृतक की पहचान सरायरंजन थाना के झखरा गांव के कृष्ण भगवान झा उर्फ टुन्ना झा के रूप में की गई है। बताया जाता है कि मृतक के विरुद्ध कोर्ट के द्वारा लाल वारंट जारी किया गया था। जिसके बाद सरायरंजन पुलिस ने मंगलवार की रात गिरफ्तार किया था । परिजनों का कहना है कि देर रात सरायरंजन पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया।

उसके एक डेढ़ घंटे के बाद उनके मौत की सूचना दी गई।परिजनों का आरोप है की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस के द्वारा मारपीट की गई थी। पुलिस पकड़ कर ले गयी और जब सूचना मिली तो उनकी मौत हो चुकी थी। परिजनों के अनुसार मृतक पहले से बीमार भी नहीं थे। किस आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया, इसकी भी जानकारी परिजनों को नही दी गयी। वंही घटना के बाद पुलिस ने शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है ।

इस मामले में एएसपी संजय कुमार पांडेय का बताना है कि कोर्ट के द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था। जिसके बाद सरायरंजन पुलिस के द्वारा उन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस हिरासत में उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद अस्पताल ले जाया गया। जहां से गंभीर स्थिति के कारण सदर अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसको लेकर मृतक के परिजन के द्वारा भी एक आवेदन दिया गया है।

इस मामले की जांच की जाएगी। पुलिस द्वारा मारपीट किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर सभी बिंदुओं की जांच की जाएगी।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट