डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा के मानपुर थाना क्षेत्र इलाके के पेढका गांव मस्जिदतल स्थित एक तालाब में शरारती तत्वों ने जहर डाल दिया। जिससे तालाब के अंदर की लाखों रुपए मूल्य की मछली मर गई। घटना के संबंध में मछली पालन आसिफ मलिक ने बताया कि शरारती तत्वों के द्वारा ही तालाब में जहरीली दवा डाली गई है। जिससे तालाब की सारी मछलियां मरकर पानी के ऊपर उफलाने लगी। मरी हुई मछलियों को बाहर निकाल कर जब उसका वजन किया गया तो करीब 20 क्विंटल मछली तलाब से मरी हुई निकली।
मछली पालक ने बताया कि शरारती तत्वों के इस तरह की घटना को अंजाम देने से साढ़े तीन लाख का नुकसान हुआ है। कुछ दिन पूर्व तालाब के डाक को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से कहासुनी हुई थी। इसी विवाद को लेकर गांव के ही शरारती तत्वों के द्वारा तालाब में जहर डाला गया है। फिलहाल तालाब के पानी का मेडिकल टेस्ट के लिए लैब में भेजा गया है। लैब की रिपोर्ट जहर देने पर ही मछली की मौत की बात सामने आई है। फिलहाल इस घटना की जानकारी मानपुर थाना पुलिस को दी गई है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
नालंदा से ऋषिकेश