डल झील के किनारे पीएम मोदी ने किया योग, कहा…

डीएनबी भारत डेस्क 

आज दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है। योग दिवस के अवसर पर पूरे विश्व में खास कर भारत में बहुत ही जोश के साथ योग दिवस मनाया जा रहा है। योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ष समारोहपूर्वक हजारों लोगों के साथ योग करते हैं। इस वर्ष भी पीएम मोदी ने श्रीनगर के डल झील के समीप योग किया। प्रधानमंत्री मोदी के साथ करीब सात हजार लोगों ने भी योग किया।

पीएम मोदी के साथ योग समारोह में जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री प्रतापराव गणपतराव जाधव और करीब सात हजार लोग मौजूद रहे। इस वर्ष योग समारोह का मुख्य थीम ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ रखा गया था। इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर योग साधना की भूमि है। मैं दुनिया में जहां भी जाता हूं अब वैश्विक नेता योग की बात करते हैं।

biharBihar newsDNBDNB BharatKashmirmodiyoga