पीएम मोदी 13 नवंबर को समस्तीपुर जंक्शन समेत 12 स्टेशनों पर जनऔषधी केंद्र का वर्चुअली करेंगे उद्घाटन

समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित की।

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर: पीएम मोदी 13 नवंबर को बिहार आ रहे हैं। इस दौरान वे दरभंगा एम्स का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही पीएम वर्चुअली समस्तीपुर जंक्शन समेत 12 स्टेशनों पर जनऔषधी केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसी को लेकर समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित की। उन्होंने कहा कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा से समस्तीपुर जंक्शन समेत 12 स्टेशनों पर जनऔषधी केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही समस्तीपुर से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर एम्स का भी वह आधारशीला रखेंगे।

एम्स समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र के लिए बहुत बड़ा तोहफा है। उन्होंने आगे कहा कि स्टेशन पर जनऔषधी केंद्र खोले जाने से जहां आम गरीब यात्रियों को कम कीमत पर अच्छी कंपनी की दवा मिल सकेगी। वहीं एम्स इस इलाके में विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। इसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करतेहैं। उन्होंने कहा कि दरभंगा में एम्स खुलने से लोगों को अब पटना और दिल्ली नहीं जाना होगा। दिल्ली की तरह सभी सुविधा यहां मिल सकेगी।

उन्होंने कहा कि अभी रोज वह दिल्ली एम्स के लिए 5-7 पत्र लिखती हैं। दरभंगा एम्स के खुलने से लोगों को आने-जाने का खर्च खत्म होगा। घर के करीब लोग बेहतर इलाज करा सकेंगे। खुलने वाला एम्स समस्तीपुर से बहुत करीब है। इससे यहां के लोगों को बहुत ही लाभ मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि NDA की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी आदि के नेतृत्व में विकास के लिए काम कर रही है। इस मौके पर लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि हमलोग अब चुनाव के मोड में आ गए हैं।

विधानसभा चुनाव में NDA 200 पार के टारगेट पर चल रही है। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि बुधवार को दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स की आधारशीला रखने वाले हैं। इससे इस इलाके में विकास होगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में समस्तीपुर की सांसद मंच पर होगी। एम्स मिथिलांचल के लिए गौरव की बात है।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट