डीएनबी भारत डेस्क
मकर संक्रांति की ख़ुशी के बीच सुबह में एक बुरी खबर नेपाल से आइ है जहां 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर समेत एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यति एयरलाइन्स का यह विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था जो कोहरे की वजह से पहाड़ी से टकरा कर दुर्घटना का शिकार हो गया। विमान दुर्घटना की खबर मिलते ही राहत और बचाव दल घटनास्थल की ओर रवाना हो गए और मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गए।
मिली जानकारी के अनुसार यति एयरलाइन्स का विमान एटीआर 72 विमान 68 यात्रियों को लेकर काठमांडू से पोखरा जाने के लिए उडान भारी थी लेकिन धुंध और कोहरे की वजह से पोखरा के समीप पहाड़ी से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें दुर्घटनास्थल पर धुंए का गुबार देखा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक राहत और बचाव दल ने अब तक 30 शवों को बरामद किया है।