मामला समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र का है,हसनपुर पुलिस ने वार्ड सदस्य व उसके एक साथी को गिरफ्तार करने के साथ दो कट्टा, दो कारतूस व 08 लीटर शराब बरामद की है।
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिले में इन दोनों प्रमुख, उप मुखिया पर अविश्वास प्रस्ताव लगाने की प्रक्रिया काफी तेज गति से चल रही है। इस दौरान अविश्वास प्रस्ताव को अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशी तरह-तरह के हथकंडे भी अपना रहे हैं। इसी सिलसिले में एक उप मुखिया के प्रत्याशी के द्वारा अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर फायरिंग की गई। दहशत फैलाने के लिए पिस्तौल लहराते हुए फायरिंग करते हुए क्षेत्र में घूम रहे थे। जिसकी सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हथियार के साथ उप मुखिया प्रत्याशी को गिरफ्तार कर लिया।
ताजा मामला समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र का है।हसनपुर प्रखंड के अहिलवार पंचायत के एक वार्ड सदस्य को दबंगई दिखानी महंगी पड़ गयी। हसनपुर पुलिस ने वार्ड सदस्य व उसके एक साथी को गिरफ्तार करने के साथ दो कट्टा, दो कारतूस व 08 लीटर शराब बरामद की है। उसकी बोलेरो भी जब्त की गयी है । इस संबंध में एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में हसनपुर के पिपरा निवासी विजय यादव तथा इसी थाना क्षेत्र के सिही वार्ड 04 निवासी रणवीर कुमार शामिल है विजय अहिलवार पंचायत का वार्ड सदस्य है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट