डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा थाना परिसर में गुरूवार को दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी पूजा कुमारी ने किया। बैठक के दौरान बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के कुल 25 दुर्गा पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे। बैठक के दौरान प्रंखड विकास पदाधिकारी ने कहा कि दुर्गा पूजा आपसी भाईचारा, मिलन व शांति का पर्व है। हम आपसी वैमनस्यता और दूषित भावनाओं को भूलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व को मनाए। शांति और अमन चैन हमेशा बछवाड़ा में कायम रहा है। बछवाड़ा की अपनी एक अलग पहचान रही है। उन्होंने सभी समितियों से मेला के दौरान सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही।
बैठक में दुर्गा पूजा समिति के सदस्यो ने अपनी अपनी समस्या के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दी। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान असामाजिक तत्व के लोगों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। उन्होने कहा कि दुर्गा पूजा पंडालों में स्थल तक अग्निशामक जाने के लिए रास्ता होना अनिवार्य है। उन्होने कहा कि दुर्गापूजा पंडाल में डीजे व आर्केस्ट्रा पर पुर्ण रुप से प्रतिबंध रहेगा। वहीं बछवाड़ा बाजार के विभिन्न पूजा पंडालो में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान चिन्हित उपद्रवियों पर 107 की कार्रवाई की जा रही है।