ईडी और एनआईए की छापेमारी में मिले थे कई अहम सुराग। एनआईए की छापेमारी में कई लोग लिए गए थे हिरासत में
डीएनबी भारत डेस्क
इस्लामिक संगठन पीएफआई पर ईडी और एनआईए की ताबड़तोड़ छापेमारी और जांच में मिले अहम सुराग के आधार पर केंद्र सरकार ने पीएफआई और इसके तमाम मोर्चों को गैरकानूनी घोषित करते हुए प्रतिबंध लगा दिया। केंद्र सरकार ने इसकी अधिसूचना केंद्रीय गजट में भी प्रकाशित की है। केंद्र सरकार ने पीएफआई और इसके तमाम मोर्चों पर पांच वर्ष का प्रतिबंध लगाया है। मालूम हो कि हाशिए पर गए लोगों के सशक्तिकरण के लिए नव सामाजिक आंदोलन का दावा करने वाली संस्था पीएफआई की स्थापना केरल में की गई थी और इसका मुख्यालय दिल्ली में बनाई गई लेकिन सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि यह संस्था इस्लामिक प्रचार कर रहा है।