बिहार पेंशनर समाज अनुभव, ज्ञान, संघर्ष का महासागर है – शैलेंद्र शर्मा ‘त्यागी’

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रानी तीन पंचायत के रानी गांव में गुरुवार को पेंशनर समाज बछवाड़ा के सचिव साहित्यकार डॉ शैलेन्द्र शर्मा त्यागी के जन्मदिन के अवसर पर बिहार पेंशनर समाज शाखा बछवाड़ा का मधुर मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता सुधाकर राय ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए डॉ शैलेन्द्र शर्मा त्यागी ने कहा कि बिहार पेंशनर समाज अनुभव, ज्ञान, संघर्ष का महासागर है एवं सामाजिक कुरीतियों प्रथाओ के विरुद्ध एक सशक्त आवाज है। जहां राष्ट्रीय उत्थान का संकल्प है और पुरानी पेंशन प्रणाली लागू कराने का इंकलाब है।

मुख्य अतिथि के रूप में जिला पेंशनर समाज के कार्यकारी सचिव सुरेश प्रसाद चौहान ने कहा कि संगठन ही सारी समस्या का समाधान है। समारोह को शशिशेखर राय, अरुण कुमार राय, मंसूरचक के सचिव रामबहादुर महतो, महादेव महतो, राम सगुन महतो आदि ने किया। समारोह के दौरान पेंशनर समाज के लोगो ने प्रस्ताव पास किया कि पेंशनर समाज को अधिकाधिक मजबूत किया जाए, सदस्यता अभियान मुस्तैदी से चलाई जाए, पुरानी पेंशन लागू करने के लिए संघर्ष किया जाय एवं सरकार पर दवाब बनाई जाए। पेंशनर की ज्वलंत समस्याओं के लिए प्रभावी कदम उठाया जाय।

समारोह के दौरान त्यागी के जन्म को लेकर सभी अतिथियों के द्वारा शाल, पाग, डायरी कलम आदि से सम्मानित किया गया। समारोह में मंच संचालन देवनीति राय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन संगठन के अध्यक्ष मोहन झा ने किया। मौके रामचंद्र राय, शत्रुघन राय, रामभजन शर्मा, राजेंद्र राय, भरोसी प्रसाद सिंह, शशिकान्त झा, रामचंद्र महतो, शीला कुमारी समेत जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी उपस्थित थे।

बछवाड़ा, बेगूसराय से सुजीत कुमार 

https://youtu.be/ksa1_XLHRQk

https://youtu.be/-qDPDVIf4j0

26 JanuarybachhwaraBegusaraibiharBihar newsDNBDNB Bharatrepublic day
Comments (0)
Add Comment