पेंशनरों को मिलेगी बेहतर सुविधा – शाखा प्रबंधक

डीएनबी भारत डेस्क

पेंशन भोगियों ने एसबीआई के शाखा प्रबंधक के समक्ष विभिन्न समस्याओं को रखा। गुरूवार को अनुमंडल पेंशनर समाज के अध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पेंशनरों की बैठक भारतीय स्टेट बैंक तेघड़ा शाखा में आयोजित की गई। बैठक में पेंशनरो ने शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार के साथ सीधा संवाद करते हुये बैंक शाखा में पेंशनरों के लिये अलग काउंटर की व्यवस्था करने एवं लंबित पेंशन की राशि का शीघ्र निष्पादन करने सहित कई समस्याओं के बारे में विस्तार से बात की।

वार्ता के बाद तारकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि आरबीआई के निर्देशानुसार बैंक में पेंशनरों के लिये कई तरह की सुविधाये मुहैया कराई जानी है लेकिन उन समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा है। शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि पेंशनरों की समस्या को गंभीरता से लिया जायेगा। उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जायेगी। बैठक में राजेन्द्र पाठक, तृप्ति नारायण सिंह, रामरतन सिंह, मदनमोहन सिंह गांधी, सुबोध कुमारी, राधा कुमारी सहित दर्जनों पेंशनरों ने मौजूद थे।

बेगूसराय तेघड़ा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज की रिपोर्ट