समस्तीपुर: ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के बैनर तले पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल शुरू

 

मांग:- सरकार नई पेंशन नीति को रद्द कर पुरानी पेंशन नीति फिर से लागू करें।

डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर:पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग को लेकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के बैनर तले AIRF और JFROPS के आह्वाहन पर रेलवे कर्मचारी समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर भूख हड़ताल शुरू किया।

मंडल मंत्री केके मिश्रा का कहना है कि सरकार नई पेंशन नीति को रद्द कर पुरानी पेंशन नीति फिर से लागू करें।नई पेंशन नीति कर्मचारियों के साथ धोखा है। पुरानी पेंशन नीति रेलवे कर्मियों की लंबे समय से मांग है। जिसको लेकर पिछले कई महीना से आंदोलन किया जा रहा है।

हर महीने की 21 तारीख को पुरानी पेंशन नीति लागू करने के लिए धरना प्रदर्शन और जुलूस निकालते रहते हैं। बावजूद सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही। जिसकों लेकर अनशन शुरू किया गया है। उन्होंने कहा की जरूरत पड़ी तो आगे रेल चक्का भी जाम किया जाएगा।

 

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट