2 से 12 मार्च के बीच,राशन कार्ड धारकों को सभी राशन दुकानों या,कॉमन सर्विस सेंटर पर यह सुविधा मिलेगी
डीएनबी भारत डेस्क
खोदावंदपुर प्रखंड के राशन कार्ड धारकों को दो मार्च से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. यह बातें प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सरोज कुमार ने शुक्रवार को कहीं. वे प्रखंड मुख्यालय स्थित कपूर्वी भवन के सभागार में आयोजित क्षेत्र के,डीलरों की हुई बैठक में यह निर्देश दिया गया.एमओ ने बताया कि दो से 12 मार्च के बीच,राशन कार्ड धारकों को सभी राशन दुकानों या,कॉमन सर्विस सेंटर पर यह सुविधा मिलेगी.
उन्होंने कहा कि कोई भी राशन कार्ड धारक अपने निकटवर्ती जन वितरण प्रणाली दुकान में कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक कागजात,जमा कर सकते हैं. अधिकारियों ने बताया कि प्रणाली दुकान में कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक कागजात जमा कर सकते हैं. अधिकारियों ने बताया कि वैसे सभी राशन कार्ड धारक जिनका नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की सूची में नहीं है. वह सभी मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थी होंगे.
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट