पटना-थावे-पटना स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार

रेल विभाग ने 30 जून तक इस ट्रेन को 91 फेरा चलाए जाने का लिया निर्णय।

रेल विभाग ने 30 जून तक इस ट्रेन को 91 फेरा चलाए जाने का लिया निर्णय।

डीएनबी भारत डेस्क 

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना और थावे के मध्य संचालित की जा रही गाड़ी सं 03215/03216 पटना-थावे- पटना स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान में यह स्पेशल ट्रेन पटना एवं थावे से प्रतिदिन 31 मार्च तक चलायी जानी है।

इस संबंध में हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने बताया कि रेल विभाग ने रेल यात्रियों व चुंकि थावे में प्रसिद्ध माता का मंदिर है को देखते हुए इस स्पेशल ट्रेन का 91 फेरे की वृद्धि करते हुए यह स्पेशल ट्रेन अब पटना और थावे के बीच प्रतिदिन 01 अप्रैल से 30 जून तक परिचालित की जायेगी।

विदित हो वर्तमान में गाड़ी सं. 03215 पटना-थावे स्पेशल पटना से प्रतिदिन 12.10 बजे खुलकर 17.40 बजे थावे पहुंचती है तथा वापसी में गाड़ी सं. 03216 थावे-पटना स्पेशल थावे से प्रतिदिन 18.25 बजे खुलकर 23.45 बजे पटना पहुंचती है।

#indianrail