बेगूसराय में पटवन के दौरान करंट लगने से किसान की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

 

 

घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के केशावे स्थित सिसवा गांव की है।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक बार फिर बिजली विभाग का लापरवाही सामने आया है जहां खेत में पानी पटवन के दौरान एक किसान की करंट के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। वही इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पास रह गया।

घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के केशावे स्थित सिसवा गांव की है। मृत किसान की पहचान सिसवा गांव के रहने वाले स्वर्गीय सत्यनारायण यादव का पुत्र संतोष कुमार यादव के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा जो खत में पानी पटवन के लिए विद्युत सप्लाई दिया गया है। उसे सप्लाई में जैसे तैसे तार लगा दिया गया है जिसके कारण से संतोष कुमार की पानी पटाने के दौरान करंट के चपेट में आने से उसकी मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि इसको लेकर कई बार बिजली विभाग को ठीक करने के लिए शिकायत किए हैं। लेकिन इसके बावजूद भी बिजली विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जिसका नतीजा है कि आज संतोष कुमार यादव अपनी जान देना पडा। उन्होंने बताया कि पूरी तरह से बिजली का तार चार्ज स्थिति में बनी हुई है। फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने रिफाइनरी थाना पुलिस को दी

मौके पर रिफाइनरी थाने के पुलिस पहुंचकर सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। इसलिए जानकारी के अनुसार मृतक संतोष कुमार यादव पेशे से किसान थे और खेती-बाड़ी कर पूरे परिवार को भरण पोषण करते थे।

डीएनबी भारत डेस्क