नालंदा: पट खुलते ही माता के दरबार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

 

भीड़ को देखते हुए हर चौक चौराहा पर की गई सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था, डीएम एसपी खुद गश्त लगाते दिखे।

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले में मां दुर्गा के पट खुलते ही पूजा पंडालो में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रसाशन की टीम लगातार गस्त लगाते नजर आए।

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर पुलिस अधीक्षक का भारत भूषण एसडीओ सीडीपीओ के अलावे भारी संख्या में सुरक्षा बल मेले में गस्त करते दिखे। बिहार शरीफ शहर के सोहसराय पुलपर आशानगर सलेमपुर मोगलकुआं डाकबंगला मोड जलालपुर सहोखर में श्रद्धालुओं की खासा भीड़ देखी गई।

प्रशासन की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था को देखकर श्रद्धालुओं ने काफी सराहना की। इस बार बिहार शरीफ शहर में वैष्णो देवी की गुफा शिमला का मंदिर, शिवलिंग,दक्षिण भारत का राधा, कृष्ण मंदिर चीन का मंदिर,श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

रंगीन लाइट की धुंधली रोशनी में पंडाल और मूर्ति काफी आकर्षक लग रहा था। मेले में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इस को लेकर यातायात थाना के द्वारा भी यातायात में कई तब्दील्या की गई है।

डीएनबी भारत डेस्क