परशुराम जन्मोत्सव पर जयमंगला वाहिनी ने निकाली भव्य शोभा यात्रा

भगवान विष्णु के छठे अवतार के रूप में भगवान परशुराम को माना गया है जो सनातन धर्म के प्रतिक हैं।

डीएनबी भारत डेस्क

भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर आज बेगूसराय में जयमंगला वाहिनी की तरफ से एक यात्रा निकाली गई जो प्रसिद्ध जयमंगला गढ़ से चलकर मोकामा के परशुराम मंदिर तक जाएगी।

इस यात्रा में एक तरफ जहां हजारों लोग शामिल हुए तो वहीं पारंपरिक अस्त्रों से लैस लोग भगवान परशुराम की जय जयकार करते दिखे। यात्रा में शामिल लोगों ने बताया कि भगवान विष्णु के छठे अवतार के रूप में भगवान परशुराम को माना गया है जो सनातन धर्म के प्रतिक हैं।

लोगों ने कहा कि आज एक तरफ जहां हर एक धर्म के लोग अपने अपने धर्म को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं तो वही सनातन धर्म का भी प्रचार-प्रसार हो इसलिए जयमंगला वाहिनी संकल्पित है और प्रत्येक वर्ष भगवान परशुराम की जयंती के अवसर पर यह यात्रा निकाली जाती है जो मोकामा परशुराम मंदिर तक जाती है। इस बीच रास्ते में जगह-जगह लोगों के द्वारा यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया जाता है।

बेगूसराय संवादाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट