परिवार नियोजन पखवाड़ा पर आशा कार्यकर्ताओं ने निकाली साईकिल रैली

 

डीएनबी भारत डेस्क

जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर परिवार नियोजन पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित करने से पहले जागरूकता अभियान चलाते हुए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी के सभी क्षेत्रों के आशा फैसिलिटेटर और आशा कार्यकर्ताओं ने समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी से साईकिल रैली निकली। साईकिल रेली प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा संतोष कुमार झा के निर्देशन और स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार के नेतृत्व में निकाला गया।

रैली प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में साईकिल रैली के माध्यम से आशा फैसिलिटेटर और आशा कार्यकर्ता जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर चलाई जा रही परिवार नियोजन पखवाड़ा के प्रति जागरूकता अभियान चलाएंगी। जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्र से आए महिलाओं को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी में परिवार नियोजन के उपायों बताया जाएगा और च्वाइस बॉस्केट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी एवं बंध्याकरण ऑपरेशन के लिए उन्हें मोटीवेट किया जाएगा।

स्वेच्छा से तैयार महिलाओं का पखवाड़ा के निर्धारित तिथि दिनांक 11 जुलाई से 31 जुलाई तक पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत निर्धारित सभी सुविधाएं प्रदान किया जाएगा। जिसमें बंध्याकरण ऑपरेशन भी किया जाएगा। मौके पर बीसीएम रानी कुमारी, बीएमसी युनीसेफ सुधीर कुमार, सीसीएच सीमा कुमारी, आशा फैसिलिटेटर कुसुम कुमारी, बबीता कुमारी, आशा कार्यकर्ता सोनामणी, प्रतिमा, सुनीता, सुशीला, नीतू, फूल कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट