‘गोविंद हरे, गोपाल हरे’ जपते हुए भक्ति में लीन श्रद्धालुओं ने सिमरिया कल्पवास मेला में किया परिक्रमा

'गोविंद हरे, गोपाल हरे' के उदघोष के साथ राजकीय कल्पवास मेला की पहली परिक्रमा संपन्न। परिक्रमा में हजारों श्रद्धालु हुए शामिल। भक्तिमय रहा पूरा वातावरण

‘गोविंद हरे, गोपाल हरे’ के उदघोष के साथ राजकीय कल्पवास मेला की पहली परिक्रमा संपन्न। परिक्रमा में हजारों श्रद्धालु हुए शामिल। भक्तिमय रहा पूरा वातावरण

 

डीएनबी भारत डेस्क 

राजकीय कल्पवास मेला की पहली परिक्रमा हजारों कल्पवासियों और श्रद्धालुओं के गोविंद हरे गोपाल हरे जय जय मिथिला धाम हरे, सिमरिया धाम हरे के जयघोष के साथ सम्पन्न हुआ। सर्वमंगला अध्यात्म योग विद्यापीठ काली धाम सिमरिया धाम मंदिर से पहली परिक्रमा स्वामी चिदात्मन महाराज के सानिध्य में निकाली गयी। लगभग 2 हजार कल्पवासियों और श्रद्धालुओं बैण्ड बाजा के साथ हजारों महिला-पुरुष व साधु की टोली ने मेला क्षेत्र का परिक्रमा करते हुए राम घाट के रास्ते पुन सर्वमंगला आश्रम पहुंचे। जहां पर परिक्रमा सम्पन्न हुआ। हालांकि कल्पवास मेला क्षेत्र की व्यवस्था से नाराज स्वामी चिदात्मन ने ज्ञान मंच से सांकेतिक धरना देते हुए जिला प्रशासन को आगाह किया।

ज्ञानमंच से श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने कहा कि सिमरिया की अपनी पहचान है। यहां आदि समय से मुनियों- ऋषियों की साधना स्थली रही है। सिमरिया धाम के समुचित विकास के लिए केन्द्र, राज्य सरकार व स्थानीय जिला प्रशासन को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। जिस रूप में आज मेला क्षेत्र में व्यवस्था दिखी इससे लगता है कि यहां कल्पवासियों की कोई सुध लेने वाला नहीं। उन्होंने कहा कि अगर दूसरी परिक्रमा से पहले कल्पवास मेला की व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तो सन्त समाज राम घाट पर धरना देंगे।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को देश के अंदर प्रयाग, हरिद्वार जैसे कुंभ स्थली से भी मॉडल लेकर उस रूप में सिमरिया धाम को सजाया जाना चाहिए। सिमरिया गंगा तट स्थित घाट पर जानकी पौड़ी घाट का निर्माण हो ताकि सिमरिया को पर्यटन का भी हब बनाया जा सके। वहीं मौके पर स्वामी चिदात्मन महाराज के द्वारा परिक्रमा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीओ सुजीत सुमन, ओपी अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद, एफसीआई ओपी अध्यक्ष पल्लव दलबल के साथ मुस्तैद थे। इस अवसर पर परिक्रमा में सर्वमंगला अध्यात्म योग विद्यापीठ के व्यवस्थापक रविन्द्र ब्रह्मचारी, मीडिया प्रभारी नीलमणि पंडित, राजेश झा, पंडित दिनेश झा, आचार्य नारायण झा, सर्वमंगला के सचिव दिनेश प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष नवीन सिंह, सुशील चौधरी अमरेंद्र, कौशलेंद्र, तरुण कुमार, रजनीकांत सिंह, हरिनाथ मिश्र, मधुसूदन मिश्र, पंडित वरुण झा, पंडित शंभू झा, पप्पू त्यागी, सदानंद झा, राम झा, लक्ष्मण झा, श्याम झा सहित अन्य उपस्थित थे।

बेगूसराय से धर्मवीर कुमार 

Comments (0)
Add Comment