पंचायत स्तर पर हाई स्पीड इंटरनेट को लेकर बीएसएनएल एवं प्रखण्ड पंचायत पदाधिकारी की समीक्षा बैठक

 

पंचायत स्तर पर हाई स्पीड इंटरनेट को लेकर बीएसएनएल एवं प्रखण्ड पंचायत पदाधिकारी की समीक्षा बैठक

डीएनबी भारत डेस्क 

पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार के निदेशक श्री विपुल उज्ज्वल आईएएस कल्पना कुमारी, अपर सचिव, पंचायती राज विभाग बिहार द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत सभी ग्राम पंचायतों में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिवीटी की व्यवस्था हेतु जिला पंचायत राज पदाधिकारी, बेगूसराय, सभी प्रखंडों के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं BSNL के पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गयी।

वर्तमान में कुल 217 ग्राम पंचायतों में से 89 ग्राम पंचायतों में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिवीटी की व्यवस्था कर दी गयी है। निदेशक, पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा BSNL के पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि 15 अगस्त, 2024 तक शेष बचे पंचायतों में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिवीटी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।

साथ ही जिले के सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि ग्राम पंचायतों में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिवीटी के उपयोग हेतु आमजन के बीच प्रचार-प्रसार कराया जाय। जिला पंचायत संसाधन केन्द्र में चल रहे प्रशिक्षण की भी समीक्षा की गयी। समीक्षोपरान्त 25 एवं 26 जुलाई को ग्राम पंचायत लाखो, धबौली, परमानन्दपुर, पपरौर एवं मोसादपुर में कार्यरत इंटरनेट कनेक्टिवीटी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में इसका उपयोग एवं प्रचार-प्रसार हेतु ग्राम पंचायत के मुखिया को भी निदेश दिया गया।

 

#bsnl