पंचमुखी हनुमान जी को दिया गया प्राण-प्रतिष्ठा, प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अखंड नौ दिवसीय नवाह यज्ञ शुरू

 

डीएनबी भारत डेस्क

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वीरपुर पूर्वी पंचायत के टमटम स्टैण्ड चौक पर सोमवार को वैदिक मंत्रों चार के साथ धुमधाम से पंचमुखी हनुमान जी को विधिवत प्राण प्रतिष्ठा दिया गया।इस शुभ अवसर पर अखंड नौ दिवसीय श्री सिता राम नवाह यज्ञ भी सूरू किया गया। उक्त कार्य क्रम का उद्घाटन पूर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह व डॉ गीता प्रसाद सिंह के हाथों फिता काट कर किया गया।

मौके पर डॉ राम सागर प्रसाद सिंह, संजीव सिंह, राम यत्न हजारी, महेंद्र महतो, धनंजय कुमार सिकंदर हजारी,सुधेस कुमार, अशोक कुमार समेत सेकरों ग्रामीण मौजूद थे।यज्ञ समिति के डा राम सागर प्रसाद सिंह ने बताया कि जब शुभ मुहूर्त वितता है तब मनुष्यों के मन में शुभ विचार के साथ शुभ कर्म करने की प्रबल इच्छा जागृत होती है।

इसी करी में प्रभु पंचमुखी हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा और अखंड श्री सीताराम नवाह यज्ञ भग्वत कृपा और ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट