4 नवम्बर से लेकर 9 नवम्बर तक कैम्प के माध्यम से बनाया जायगा आयुष्मान भारत कार्ड
डीएनबी भारत डेस्क
स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में सत्तर वर्षों से अधिक उम्र के लोगों को कैम्प के माध्यम से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जन उपयोगी योजना प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। मामले को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि बछवाड़ा सीएससी के अन्तर्गत कुल अट्ठारह पंचायत है सभी पंचायत में सत्तर वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को दिनांक 4 नवम्बर से लेकर 9 नवम्बर तक कैम्प के माध्यम से आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत कार्ड बनाने को लेकर सभी पंचायतों में भी.एल.ई. प्रतिनियुक्त किए गए हैं जो सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने वाले लाभुक को राशन कार्ड में नाम होना अनिवार्य है, लेकिन जो व्यक्ति 70 वर्ष से अधिक उम्र के है उन्हें राशन कार्ड की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा समय-समय पर आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जा रहा है जिससे लोगो को मुफ्त में ईलाज हो सके। समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्य प्रबंधक मोo इमरान ने बताया कि सभी पंचायतों में कैम्प सुबह दस बजे आरम्भ हो जाएगा,और शाम चार बजे तक चलेगा।
डीएनबी भारत डेस्क