पंचायत समिति सदस्यों ने बैठक का किया बहिष्कार
डीएनबी भारत डेस्क
विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के गायब रहने से आक्रोशित सदस्यों ने हल्ला हंगामा करते हुए शुक्रवार को खोदावंदपुर पंचायत समिति की बैठक का बहिष्कार कर दिया। सदस्यों ने बैठक से अनुपस्थित पदाधिकारियों के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की। इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड प्रमुख संजू देवी एवं उप प्रमुख नरेश पासवान ने बताया कि 10 दिन पूर्व ही खोदावन्दपुर पंचायत समिति की समान्य बैठक की सूचना सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों को दी गई थी।
बावजूद इसके विभिन्न विभागों के पदाधिकारी इस बैठक से गायब रहे। प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख ने बताया कि पंचायत समिति की बैठक में प्रभारी अंचलाधिकारी, बीपीआरओ,मनरेगा के पीओ, सीडीपीओ, विधुत विभाग के कनीय अभियंता,दो पंचायत सचिव के अलावे अन्य कई लोग अनुपस्थित रहे।
बैठक में कोरम नहीं पूरा होने के कारण सदस्यों ने हंगामा किया और बैठक का बहिष्कार कर दिया। पंचायत समिति सदस्यों ने अगली बैठक की तिथि का निर्धारण करने एवं अगली बैठक में सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने की मांग की।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट