खोदावंदपुर प्रखंड में पंचायत समिति की विशेष बैठक का अयोजन 7 फरवरी को होगा

 

प्रखंड प्रमुख के विशेष आग्रह पर बीडीओ ने उनके विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक का आयोजन किया है।

डीएनबी भारत डेस्क

खोदावंदपुर पंचायत समिति की विशेष बैठक आगामी 7 फरवरी को 11:00 बजे दिन से प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन में बुलाई गई है । इसकी जानकारी देते हुए पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ नवनीत नमन ने दिया है । बीडीओ ने बताया कि विगत दिनों खोदावंदपुर पंचायत समिति के पांच सदस्यों ने वर्तमान प्रखंड प्रमुख संजू देवी एवं उप प्रमुख नरेश पासवान के विरुद्ध विश्वास का नोटिस दिया था ।

सदस्यों ने प्रमुख एवं उप प्रमुख द्वारा अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही सदस्यों की अपेक्षा योजना राशि के बंटवारा में भेदभाव एवं सदस्यों के साथ अमर्यादित व्यवहार करने का आरोप लगाया था। प्रखंड प्रमुख के विशेष आग्रह पर बीडीओ ने उनके विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक का आयोजन किया है।

साथ ही उप प्रमुख नरेश पासवान के विरुद्ध  सदस्यों द्वारा उनके विरुद्ध लगाए गए और विश्वास प्रस्ताव के आलोक में प्रमुख ने विशेष बैठक बुलाने का कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ से आगृह किया था जिसके आलोक में बीडीओ ने 7 फरवरी को पंचायत समिति का विशेष बैठक आहूत किया है। जिसकी पूर्व सूचना संबंधित सदस्यों एवं अधिकारियों को दिया गया है

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट