बैठक में पंचायत समिति सदस्य एवं मुखिया के अलावे विभिन्न सरकारी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।
डीएनबी भारत डेस्क
मंगलवार को प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित अटल कलाम भवन में प्रमुख रामनरेश पासवान की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पंचायत समिति सदस्य एवं मुखिया के अलावे विभिन्न सरकारी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में कचरा प्रबंधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली आदि योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान निपनियां में पशु अस्पताल की स्वीकृति की जानकारी पशुपालन पदाधिकारी द्वारा दी गई वहीं धनकौल पंचायत के विषहर स्थान में नया प्राथमिक विद्यालय सृजित करने का प्रताव सदस्यों ने एकमत से पारित किया। विधायक प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह ने प्रखण्ड परिसर के लगभग आधा दर्जन सरकारी विभागों के कार्यालय तक पहुंच पथ नहीं होने की समस्या को रखा।
बैठक में बीडीओ राकेश कुमार, बीपीआरओ नीतीश कुमार, जिला परिषद सदस्य शिवचन्द्र महतों, पंसस महेन्द्र ठाकुर, सुरेश पासवान, मुखिया चंद्रभूषण सिंह, पंकज पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के विरूद्ध नाराजगी जताई गई।
बेगूसराय तेघरा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज की रिपोर्ट