पंचायत समिति के बैठक में उठा शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क का मुद्दा
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला के तेघड़ा प्रखंड मुख्यालय के अटल कलाम भवन में आज पंचायत समिति स्तरीय बैठक आयोजित की गई जिसमें दर्जनों योजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख नरेश पासवान ने किया और संचालन राजीव कुमार श्रीवास्तव ने किया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पाण्डेय, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रतिमा आचार्य, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भुवनेश्वर राय, आरडीओ के जेई संतोष कुमार, प्रखंड अंतर्गत आने वाले सभी मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे।
बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं पर चर्चा की गई।जिसमें सड़क का मुद्दा, विभिन्न विद्यालयों में बैंच एवं शिक्षकों की कमी का मुद्दा तथा विभिन्न पंचायतों में चल रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं के वास्तविक स्थिति पर चर्चा की गई। बैठक में विभाग के उपलब्ध अधिकारियों ने जवाब दिया।
बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तेघड़ा एवं फुलवरिया थानाध्यक्ष तथा कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल अनुपस्थित रहे। बैठक में अनुपस्थित सभी अधिकारियों के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित की गई वहीं अधिकारियों से इसकी लिखित शिकायत की जाएगी।
बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)