सनराईज ट्यूटोरियल्स तेघरा के पांच छात्र मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में लहराया परचम

 

डीएनबी भारत डेस्क

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, बिहार के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृति परीक्षा – 2024 में सनराईज ट्यूटोरियल्स तेघड़ा के पांच छात्र सफल हुए। इस परीक्षा में मध्य विद्यालय दीनदयालपुर की छात्रा सिद्धि कुमारी पिता मुरारी कुमार शर्मा, मध्य विद्यालय तेयाय का छात्र ओम बाबू पिता राम उदय साह, मध्य विद्यालय बरौनी का छात्र राजनंदन कुमार पिता रघुनंदन साह, मध्य विद्यालय तेघड़ा बाजार के छात्र दीपक कुमार पिता सिकेंदर राय, मध्य विद्यालय अनुसूचित जाति तेघरागंज का छात्र करण कुमार पिता मनोज कुमार साह सफल हुए।

संस्था के डायरेक्टर प्रिंस प्रभाकर ने बताया कि वर्ष 2013 से ही हर वर्ष ओपन टेस्ट का आयोजन कर चयनित छात्रों को मेधा छात्रवृत्ति की तैयारी करवाई जाती है। विगत 8 वर्षों से लगातार सनराईज ट्यूटोरियल्स के छात्र-छात्रा इस परीक्षा में सफल हो रहे हैं। इस परीक्षा में चयनित छात्र छात्रों को वर्ग नौवीं से बारहवीं तक छात्रवृत्ति दी जाती है। मौके पर प्रधानाध्यापक संजय कुमार, संजीत कुमार, विजय कुमार, मो शमशेर आलम मो सउद आलम, राजीव कु० मल्लिक, वेद प्रकाश शिक्षक महेश प्रसाद सिंह, इंद्रजीत कुमार, रमेश कुमार सर समेत प्रखंड के स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक गण चयनित छात्रों एवं संस्थान के शिक्षकों को बधाई दी।

चयनित छात्र-छात्राओं ने बताया कि अपने विद्यालय के शिक्षकों के प्रोत्साहन एवं प्रिंस प्रभाकर सर के मार्गदर्शन में उनकी तैयारी पूरी हुई और सफलता का श्रेय अपने शिक्षा एवं माता-पिता को जाता है।

डीएनबी भारत डेस्क