बीडीओ,सीओ व थानाध्यक्ष ने किया विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण

पदाधिकारयों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 44 छठ चिंहित घाट हैं। इसके अलावे भी स्थानीय लोगों के द्वारा समय नजदीक आने पर नये छठ घाटों की निर्माण कर लिया जाता है।

डीएनबी भारत डेस्क

कार्तिक शुक्ल पक्ष चौठ से सप्तमी तक श्रध्दा पुर्वक मनाईं जाने वाली आस्था के महां पर्व छठ पूजा जो 17 नंबर शुक्रवार से प्रारंभ होकर 20 नंबर सोमवार तक किया जाना है। इसको लेकर वीरपुर प्रशासन तो एक्टीभ मुड में आ हीं गई है। इसके अलावे नौला, डीह, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, गेंन्हरपुर, जगदर, पर्रा पंचायत के जनप्रतिनिधि भी अपने अपने पंचायतों में परने वाले छठ घाटों की साफ सफाई,ब्रेकेटी़ग, प्रकाश की उत्तम व्यवस्था किए जाने को लेकर कार्यकर्ताओं की टोली निर्माण किया जाने लगा है।

इस संबंध में उक्त पदाधिकारयों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 44 छठ चिंहित घाट हैं। इसके अलावे भी स्थानीय लोगों के द्वारा समय नजदीक आने पर नये छठ घाटों की निर्माण कर लिया जाता है। उक्त पदाधिकारयों ने यह भी बताया कि चिंहित छठ घाटों में कौन सी छठ घाट डेंजर हैं, कौन सी घाट संवेदनशील है वैसे घाटों का मुआयना कर चिंहित करते हुए वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया जाना है।

बेगूसराय वीरपुर संवददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट