पदाधिकारी की मनमानी से आम लोगों को हो रही है परेशानी,प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में हमेशा ताला लगा रहने से आम लोगों में आक्रोश

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में अक्सर ताला लगा रहता है ।ताला बंद रहने के कारण राशन कार्ड से संबंधित किसी काम के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचने वाले लाभुको को अधिकारियों  एवं कर्मचारियों के उपलब्ध नहीं रहने के कारण निराश होकर वापस घर लौट जाना पड़ता है। जिससे सिस्टम के प्रति लोगों का आक्रोश है। इस चिलचिलाती धूप में 10  से 15किलोमीटर पैदल गांव देहात से चलकर प्रखंड कार्यालय  पहुंचते हैं की प्रखंड कार्यालय में अधिकारी और बाबू मिलेंगे और उनसे हम अपनी समस्याओं को रखेंगे और उसका निदान होगा ।

लेकिन जब हाकीम ही अनुपस्थित हो तो फरियाद किससे किया जाए । गुरूवार की दोपहर  प्रखंड कार्यालय में ऐसा हीदेखने को मिला । बताते चले की  प्रखंड मुख्यालय के एक कमरा में ही प्रखंड आपूर्ति कार्यालय संचालित होता है।  आपूर्ति कार्यालय में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सरोज कुमार एवं डाटा ऑपरेटर अमित कुमार बैठते हैं। लेकिन यह दोनों ही अधिकारी और कर्मचारी अक्सर बिना सूचना उपस्थित रहते हैं और उनके कक्ष में ताला लटका रहता है ।जिसके कारण राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए या जन वितरण से संबंधित किसी भी समस्या या शिकायत अधिकारियों की समक्ष रखने के लिए गांव देहात से जब आम लोग पहुंचते हैं तो लोगों को निराशा हाथ लगती है।

गुरूवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जहां मेघौल के कुंदन कुमार बरियारपुर पश्चिम के राम नारायण चौधरी सहित करीब आधा दर्जन लोग मिले जो प्रखंड आपूर्ति अधिकारी को खोज रहे थे लेकिन कोई यह बताने वाला नहीं था कि हकीम कहां है छुट्टी पर है या कहां गए हैं कार्यालय में ताला लगा हुआ था ना तो बाबू थे ना तो हकीम थे। हालत यही रहा तो प्रखंड में आपूर्ति कार्यालय रहने और नहीं रहने का क्या मतलब है ।प्रखंड के प्रबुद्ध जनों ने जिला प्रशासन से इस ओरध्यान देने का आग्रह किया है ।और इस बात को सुनिश्चित करने की मांग की है कि अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्यालय कक्ष में उपलब्ध निश्चित रहे ताकि प्रखंड कार्यालय पहुंचने वाले लाभु को ,फरियादियों को उनकी बातों को सुनने वाला ,निदान करने वाला कोई उपलब्ध रहे।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट