पटना में होगा विपक्ष के नेताओं का जमावड़ा, तैयारी शुरू

डीएनबी भारत डेस्क

भाजपा से अलग होकर राजद के साथ बिहार में सरकार बनाने के बाद से बिहार के सीएम नीतीश कुमार लगातार विपक्ष को एकजुट करने में लगे हुए हैं। वे घूम घूम कर विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इसी का असर अब दिखाई दे रही है और बहुत जल्द बिहार की राजधानी पटना में देश के विपक्षी नेताओं का जमावड़ा होने जा रहा है। विपक्षी दल के नेताओं की बैठक सीएम नीतीश कुमार ने आयोजित की है। विपक्षी नेताओं के जमावड़े की तैयारी शुरू कर दी गई है। विपक्षी नेताओं की बैठक पटना में ज्ञान भवन में होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि विपक्षी दल के नेताओं की बैठक में 12 से 14 पार्टियों के नेता शामिल होंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में कांग्रेस ने बैठक में अपनी उपस्थिति के लिए सहमति दे दी है वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी बैठक में शामिल होंगी। साथ ही माना जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, मुंबई के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिल कर सीएम नीतीश ने बैठक में शामिल होने का आमंत्रण दिया था और ये नेता भी बैठक में शामिल हो सकते हैं।