सोसल मीडीया पर वायल खबरों को न दें तवज्जो- राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा

तमिलनाडु में हिंदी भासियों एवं बिहारियों पर कटाक्ष के सवारल पर राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा का दो टूक, मत फैलाये अपवाह, देश की शांति भंग करने का किया जा रहा है प्रयास।

तमिलनाडु में हिंदी भासियों एवं बिहारियों पर कटाक्ष के सवारल पर राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा का दो टूक, मत फैलाये अपवाह, देश की शांति भंग करने का किया जा रहा है प्रयास।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय पहुंचे राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने एक बार फिर लोगों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों को तवज्जो नहीं देने का की अपील की है और साथ ही साथ कहा कि आज सोशल मीडिया के द्वारा कुछ ऐसे तत्व हैं जो देश एवं आपसी शांति व्यवस्था, और भाईचारे को भंग करना चाहते हैं उनके द्वारा तामिलानाडु मुद्दे पर गलत अफवाहें फैलाई जा रही है।

दरअसल सोशल मीडिया पर कई ऐसे समाचार प्रसारित किए जा रहे हैं जिसमें कहा जा रहा है कि तमिलनाडु में हिंदी भासियों एवं बिहारियों पर कटाक्ष के साथ साथ अत्याचार किए जा रहे हैं। हालांकि सांसद राकेश सिन्हा ने भी माना है कि तमिलनाडु में भी कुछ ऐसे सफेदपोश नेता है जो हिंदी भाषियों को लक्ष्य करके अनाप-शनाप बयान देते रहते है।

जिस वजह से कभी कभी स्थिति असामान्य हो जाती है। लेकिन अभी ऐसा कुछ नहीं है। वहीं सांसद राकेश सिन्हा ने कहा है कि वह स्वयं वहां के स्थानीय नेताओं से बातचीत करेंगे और पूरे मामले की जानकारी लेंगे। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आज यह नरेंद्र मोदी के सपनों का नया भारत है जहां किसी भी ऑक्रेन्स की कोई जगह नहीं है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

Begusarai