तेल टैंकर ने साइकिल सवार को रौंदा, एक की मौत एक घायल

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेल टैंकर की चपेट में आने से साइकिल सवार एक मजदूर की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को जामकर जमकर हंगामा किया एवं चालक उप चालक को पकड़कर पिटाई भी की, तथा गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। घटना नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर चौक की है। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जिनेदपुर निवासी सचिंद्र महतो के रूप में की गई है।

बताया जा रहा है सचिद्र महतो अपने एक साथी लालू कुमार के साथ पिछले 10 दिनों से बिशनपुर में निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा था और इसीलिए आज भी वह बेगूसराय पहुंचा था यहां तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आगे की कार्रवाई में जुट गई है। गौरतलब है कि उक्त स्थल पर बीती रात भी बाइक सवार दो व्यक्ति तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों ने एनएचएआई से उक्त स्थल पर उपयुक्त व्यवस्था की मांग की है।

 बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)

accidentbihardeathDNBDNB BharatIndia
Comments (0)
Add Comment